Pages

Voter Service India Uttarakhand

https://www.nvsp.in







राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल
NATIONAL VOTER'S SERVICE PORTAL
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए   के रूप में एक वेबसाइट तैयार की है ।
NVSP वेबसाइट पर मतदाताओं की सुविधा के लिए अनेक सेवाएं उपलब्ध कराई गई है । इस पोर्टल पर आप मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाना , मतदाता सूचि में दर्ज प्रविष्टि में संशोधन कराना, मतदाता सूची में अपना नाम खोजना एवं अपने मतदान केंद्र को खोजना जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ आप ऑनलाइन ले सकते हैं।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp पर भारत निर्वाचन आयोग की निम्न सेवाओं का लाभ आप ले सकते हैं~~

1.  मतदाता सूची में अपना नाम खोजना ।
Search Your Name in electoral roll

मतदाता सूचि में अपना नाम खोजने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

2. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना ।
Apply online for registration of new voter

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

3. मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन कराना ।
Correction of entries in electoral roll

मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

4. अपना मतदान केंद्र , विधानसभा क्षेत्र व लोकसभा क्षेत्र जानना ।
Know your booth, AC and PC

अपना मतदान केंद्र , विधानसभा क्षेत्र व लोकसभा क्षेत्र जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

5. अपने क्षेत्र के BLO , ERO व DEO की जानकारी ।

अपने क्षेत्र के BLO , ERO व DEO की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

इस सब के अतिरिक्त मतदान प्रक्रिया , इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन आदि की जानकारी भी आप nvsp से प्राप्त कर सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

gbhatt575@gmail.com