Pages

Aayusman Bharat Yojna




आयुष्मान भारत योजना या मोदीकेयरभारत सरकार की एक प्रस्तावित योजना हैं, जिसे १ अप्रैल, २०१८ को पूरे भारत मे लागू किया गया था।[1] २०१८ के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।[2] १० करोड़ बीपीएल धारक इस योजना प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है।[3][4]
आयुष्मान भारत योजना
प्रकारस्वास्थ्य बीमा
देशभारत
मन्त्रालयस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
प्रमुख लोगनरेन्द्र मोदी
शुरूअप्रैल 1, 2018
बजट२००० करोड़
वर्तमान स्थितिप्रस्तावित

सन्दर्भसंपादित करें

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें

No comments:

Post a Comment

gbhatt575@gmail.com